यूटी के पर्यावरण विभाग का स्वच्छ दिवाली-ग्रीन दिवाली अभियान

By: Oct 19th, 2019 12:02 am

 चंडीगढ़ – यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग और स्वयंसेवी संस्था युवासत्ता की ओर से शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘स्वच्छ दिवाली-ग्रीन दिवाली’ अभियान लांच किया गया। करीब दो हजार स्कूल के स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेक्टर- 23 की रामलीला कमेटी के कलाकार श्री राम, सीता और लक्ष्मण रहे। यूटी के पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर देवेंद्र दलाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी दो हजार छात्राएं ग्रीन दुपट्टा पहन कर आई थीं, ताकि ग्रीन दिवाली के संदेश का प्रचार किया जा सके। रामलीला के कलाकार श्री राम, सीता व लक्ष्मण ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्हें ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि आसमान में तेज आवाज के साथ फटने वाली आतिशबाजी के लिए कई पायरोटेक्निक रासायनिक (गर्माहट, प्रकाश, गैस, धुआं या ध्वनि के उत्पादन के लिए एक्सोथर्मिक प्रतिक्रियाओं से गुजरने वाली सामग्री) का इस्तेमाल होता है। इसलिए ग्रीन दिवाली मनाने और पटाखों के खिलाफ पब्लिक ओपीनियन बनाने की जरूरत बढ़ती जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App