रजोट उठाऊ सिंचाई योजना बनी सफेद हाथी

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

किसानों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा, बंजर होने की कगार पर पहुंची जमीन

पंचरुखी – शांता द्वारा समर्पित गांव पंचायत रजोट की उठाऊ सिंचाई योजना आज सफेद हाथी बनी हुई है। पर देखने वाला कोई नहीं साहब आप ही अब बंजर होती भूमि को आबाद कर सकते हंै। ये शब्द कहे रजोट, टिक्करी,रक्कड़ सहित गांव की जनता ने। हालांकि विभाग ने रो पीट कर उक्त योजना शुरू की तो अज्ञात चोर इसका स्टार्टर ले उड़े। विभाग ने कई माह बाद फिर चालू किया, फिर चोरी हो गई। आज तक न पुलिस कार्रवाई कर पाई न विभाग। जबकि खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ गया। कभी मंत्री, कभी विधायक से तो कभी विभाग से किसान गुहार लगा कर गिड़गिड़ाते रहे। कोई तस से मस नहीं हुआ। यू तो एक ओर सरकारें खेतीबाड़ी को बढ़ावा देने की बात कह कर, आय दोगुनी बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं लगा  कर इतराती है। लेकिन जमीनी स्तर पर किसान की स्थिति क्या है। इसका अंदाजा न सरकार और न ही संबंधित विभागों को है। इसका पुख्ता सबूत खंड पंचरुख़ी के तहत गांव पंचायत रजोट की उठाऊ सिंचाई योजना है जो पिछले दो वर्षों से सफेद हाथी बनी हुई है। लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी इस योजना के प्रति लापरवाही से अंदाजा लगता है कि इनके प्रति सरकार व विभाग कितना सचेत है।  जानकारी के अनुसार इस उठाऊ योजना से रजोट, टिक्करी, रक्कड़, सगुर सहित चंगर धार के लोगों की हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। लेकिन अब यह पानी का हब कहलाने वाला प्लम क्षेत्र उक्त सिंचाई योजना के ठप पड़ने से यहां की भूमि बंजर होने की कगार पर है लोग गुहार लगा-लगा थक चुके हैं लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। वर्षों पहले उक्त योजना  जिसे पूर्व सांसद शांता कुमार ने लगभग 14-15 वर्ष पहले जनता को समर्पित किया तो हर ओर हरियाली छा गई थी। लेकिन विभाग इस महत्त्वपूर्ण योजना को सहेज न सका व आज आलम यह है कि भूमि बंजर होने की कगार पर है। लोगों ने गुहार लगाई है कि इसे दुरुस्त किया जाए या इसे बंद कर दिया जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App