राकेश चौधरी बोले, खेल मैदानों को संवारुंगा

By: Oct 19th, 2019 12:32 am

धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी ने रक्कड़,चकवन, मनेड और स्लेट गोदाम में किया डोर टू डोर प्रचार

गगल –धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल मैदानों को संवारना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्हें मौका मिला,तो वह खेल मैदानों की दशा को सुधारेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों को भरवाने का भी प्रयास करेंगे। राकेश चौधरी शुक्रवार को रक्कड़, चकवन, मनेड व स्लेट गोदाम आदि क्षेत्रों  में डोर टू डोर प्रचार के दौरान  युवा व कर्मचारियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रक्कड़,चकवन,मनेड में डोर टू डोर प्रचार किया। बाद में राकेश चौधरी ने बनोरड़, बागनी, रसाईं, रसां, तनोटी मोहल्ला नरवाणा व दाड़ी में जनसभाएं कीं। इसमें खूब समर्थक उमड़े। प्रचार के दौरान राकेश चौधरी ने कहा कि भले ही उनके खिलाफ पूरी सरकार प्रचार में लगी हो,लेकिन वह जनता के सहयोग से अपने काम में डटे हुए हैं। आलम यह है कि भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं को छोटे छोटे गांवों में सभाएं करनी पड़ रही हैं। राकेश चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने दोहराया कि नगर निगम में काम धीमे चल रहे हैं। रोप-वे, नड्डी डल झील,बस टर्मिनल जैसे मसलों  की अनदेखी हुई है। उन्होंने दोनों पार्टियों से सवाल किया कि वे आखिर इन मसलों पर चुप क्यों हैं। वे क्यों उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब नहीं देती।

धर्मशाला की अनदेखी सहन नहीं

राकेश चौधरी ने कहा कि वह धर्मशाला के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, जो भी धर्मशाला की भलाई की बात करेगा, वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट होना अच्छी बात है। वह इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला दूसरी राजधानी बननी ही चाहिए। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। इसका विरोध करना समझ से परे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App