राकेश चौधरी बोले, जनता है मेरी हाइकमान

By: Oct 13th, 2019 12:22 am

धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी ने मंदल, जदरांगल और सुक्कड़ में की चुनावी सभाएं, गांवों में डोर-टू-डोर जाकर मांगा जनता से आशीर्वाद

गगल, मटौर – धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने कहा कि वह धर्मशाला की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता ही उनकी हाइकमान है। राकेश चौधरी शनिवार को पद्धर जदरांगल , सुक्कड़, टीका वणी, घरथोली और मंदल में चुनावी सभाआंे को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि वह गांव के एक छोटे से परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रचार खुद जनता कर रही है,जबकि उनके खिलाफ पूरी प्रदेश सरकार धर्मशाला में डट गई है। इसके अलावा कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी भी उन्हीं को निशाना बना रही है। राकेश चौधरी ने कहा कि उनके लिए जनता खुद प्रचार कर रही है। तभी तो मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग काम काज छोड़कर मुझसे मिलने आ रहे हैं। मेरी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। वह धर्मशाला के समुचित विकास और बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं और करेंगे। स्मार्ट सिटी में काम नहीं हुए हैं। धर्मशाला बस टर्मिनल, लिंक रोड, पार्किंग जैसे मसलों पर भाजपा और कांग्रेस नाकाम रही हैं। वह इन कार्यों को करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद सब्जी मंडी, ओबीसी भवन, खड्डों की सफाई जैसे मसलों को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App