राजस्थान से पौंग विस्थापित किडनैप

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

पत्नी ने फोन पर दी जानकारी, हिमाचल सरकार से हस्तक्षेप की मांग

राजा का तालाब- कांगड़ा जिला के पौंग विस्थापित को राजस्थान में मारपीट के बाद भू-माफिया उठाकर ले गया है। इस बारे में उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत पड़ते गांव छतरोली निवासी वतन सिंह पुत्र हरिया राम की पत्नी ने फोन पर बताया कि उसके पति को वर्ष 1973 में राजस्थान सरकार द्वारा अनूपगढ़ में भूमि अलॉट हुई थी तथा वे तब से ही अनूपगढ़ में रहकर अपनी जमीन की देखभाल करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात नौ बजे वतन सिंह अपने नौकरों के साथ खेतों की सिंचाई के लिए गया था कि इस दौरान वहां के स्थानीय  भू-माफिया, जिनमें सुखदेव, राम, श्याम व सुधीर आदि शामिल थे, ने अचानक वतन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया और फिर उसे उठा कर अपने साथ कहीं ले गए। वतन सिंह का अभी तक कोई अता-पता नहीं लग पाया है। इस सारे घटनाक्रम की सूचना वतन सिंह की पत्नी ने तुरंत वहां के सरपंच को दी, जिन्होंने इसकी जानकारी अनूपगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने रात करीब 11 बजे मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर पीडि़त परिवार व उनके नौकरों के बयान कलमबद्ध किए। पीडि़त परिवार का कहना है कि वहां का भू-माफिया विस्थापित परिवारों को डरा-धमका कर वहां से भगाने की फिराक में रहता है तथा राजस्थान सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने में असमर्थ है। वतन सिंह की पत्नी ने बताया कि उनका बेटा आजकल हिमाचल आया हुआ है, जिसे वापस अनूपगढ़ बुला लिया गया है। वतन सिंह का पिछले 18 घंटों से कोई पता न चलने से अब पीडि़त परिवार को यह शंका सताने लगी है कि कहीं उनके परिवार का मुखिया किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हो गया। पीडि़त परिवार का कहना है कि वो अपने परिवार के मुखिया का पता लगाने में दर-दर की ठोकरें  खाने पर मजबूर हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनाई नहीं हो रही है। ऐसे में पीडि़त परिवार ने हिमाचल सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए वतन सिंह की सकुशल वापसी व उसके परिवार को सुरक्षा की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App