रामसुभग सिंह के  हवाले आयुर्वेद

By: Oct 25th, 2019 12:01 am

सरकार ने दो आईएएस अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

शिमला – प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, भाषा एवं संस्कृति रामसुभग सिंह को आयुर्वेद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया। हालांकि आयुर्वेद का जिम्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता के पास था, लेकिन सरकार ने उनसे यह जिम्मा छीन लिया और रामसुभग सिंह को अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया। इसी तरह अब अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन संजय गुप्ता को सरकार ने वित्तायुक्त अपील का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इंटर काडर तबदील हुई सोनाक्षी सिंह तोमर को सरकार ने एसडीएम बिलासपुर के पद पर तैनाती दी है। सोनाक्षी सिंह तोमर आईएएस बैच 2016 के त्रिपुरा काडर से हैं। वहीं, एक हिमाचल प्रशासनिक सेवा अफसर नरेंद्र कुमार एसडीएम बिलासपुर का तबादला संयुक्त सचिव नाहन मेडिकल कालेजा के लिए किया गया। दूसरी तरफ हिमाचल प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी आईएएएस में आ गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा नियुक्ति नियम-1954 के तहत 1998 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को आईएएस का तोहफा मिल गया। इस संदर्भ में गुरुवार को अधिसूचना भी जारी हो गई। जानकारी के मुताबिक कमलकांत सरोच और नीरज कुमार अब आईएएस में आ गए हैं। दोनों अफसर 1998 बैच के एचएएस अफसर हैं। कमलकांत सरोज जिला मंडी और नीरज कुमार हमीरपुर जिला से संबंध रखते हैं। प्रदेश सरकार ने दो हिमाचल प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। इनमें अतिरिक्त सेटलमेंट अधिकारी शिमला गिरीश सकलानी को संयुक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया, जबकि कौशल विकास निगम के जीएम सन्नी शर्मा को संयुक्त सदस्य सचिव विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी परिषद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App