रिज पर कल होगा उड़ान मेले का आगाज

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पंचायती राज मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन, प्रदर्शनी में किसानों के उत्पाद खींचेंगे भीड़

शिमला -गुरुवार से शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर नाबार्ड की ओर से उड़ान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में न केवल हिमाचल बल्कि दूसरे राज्यों से भी फार्मर अपने हाथों से बनाए गए प्रोडक्ट को बेचेंगे। नाबार्ड का यह पांच दिवसीय उड़ान मेला 17 से 21 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन वीरेंद्र कंवर ग्रामीण विकास पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री 17 अक्तूबर को दस बजे शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर करेंगे। इस मेले में नाबार्ड द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं और किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात तथा उत्तराखंड राज्य के लगभग 35 स्वयं सहायता समूह तथा किसान उत्पादक संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं। शिमला में इस तरह की यह पहल पिछले वर्ष नाबार्ड ग्राम्य उत्पाद मेला 2018 के रूप में शुरू हुई थी, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों को बेचने तथा खरीदने का सुअवसर दिया गया था। मेले के उद्घाटन से पूर्व हुए पत्रकार सम्मेलन में नाबार्ड हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महा प्रबन्धक, निलय डी. कपूर ने देश तथा राज्य के ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास में नाबार्ड के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि जहां देश में लगभग 90 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन नाबार्ड के सहयोग से किया जा चुका है, वहीं हिमाचल में भी लगभग 54932 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। उनहोंने जानकारी दी कि इस मेले में प्रदेश के सुदूर जिला चंबा के पांगी हिल्स के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे एवं अन्य जिलों  के पहाड़ी मसाले एवं दालों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कुल्लू  जिला के मशहूर उनी हैंडलूम उत्पादों जैसे कुल्लू  शॉल  एवं  जैकेट्स जो कुल्लू की ग्रामीण महिलाओं द्वारा हाथ से तैयार किए जाते हैं, वे भी यहां उपलब्ध होंगे तथा ऊना  जिला के ग्रामीणों द्वारा बांस से तैयार फर्नीचर की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि रिज मैदान पर होने वाले उड़ान मेले में कई रंग बिरंगे प्रोडक्ट भी महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि इस प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लें, और बाहरी राज्यों से आने वाले किसानों को भी फायदा पहंुचाया जाए।

प्रदेश के कलाकारों को भी दिया जाएगा मौका

नाबार्ड की ओर से रिज मैदान पर होने वाले उड़ान मेले के दौरान राज्य के कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि हिमाचली लोक गायक कृतिका तनवर भी इस मेले की शोभा बढाएंगी। अहम यह है कि और भी कई हिमाचली कलाकारों का नाम इस दौरान चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App