रिवालसर में छाए रोहड़ू कालेज के रोवर्स-रेंजर्स

By: Oct 1st, 2019 12:30 am

राज्य स्तरीय शिविर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर हासिल किया पहला स्थान

रिवालसर -प्रदेश को जीरो चालान राज्य बनाया जाएगा। हिमाचल में जागरूकता अभियानों से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा पालन के नियमों में तबदीली लाई जाएगी । यह बात रिवालसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय रोवर्स रेंजर्स शिविर की अध्यक्षता करते हुए वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री  गोविंद सिंह ठाकुर ने कही । उन्होंने कहा कि हिमाचल  में 95 प्रतिशत सड़क दुघर्टनाएं मानवीय गलतियों से होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को अभी लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स विश्व की एक ऐसी अग्रणी संस्था है, जो समाज सुधार व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।  प्रदेश सरकार युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है । खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया है। मुख्यातिथि ने  रोबर्स, रेंजर्स द्वारा तैयार बेस कैंप की सराहना की।   इस दौरान पहले सत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का फाइनल राउंड हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) ने प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय सोलन ने दूसरा स्थान और राजकीय महाविद्यालय ढलियारा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं दूसरे सत्र में सभी महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स ने अपने-अपने क्षेत्रों के पारंपरिक वस्तुओं व स्काउटिंग से संबंधित वस्तुओं का प्रदर्शन किया, जिसे मूट शिविर के अनुसार प्रतियोगिता का हिस्सा रखा गया था। इस दौरान मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस शिविर में प्रदेश के 29 महाविद्यालयों से करीब 425 रॉवर्स एवं रेंजर्स भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि गोविंद ठाकुर ने पांच दिन चली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।  शिमला जिला के राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रतिभागियों ने  विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । उन्होंने बल्ह के विधायक की मांग पर बल्ह में मुद्रिका बस चलाने के साथ मंडी से पैड़ी नेरचौक, सिध्यानी से कोठी तथा सुंदरनगर हल्यातर  व बटाहन नेरचौक सुंदर नगर  बसंे चलाने का भी ऐलान किया। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, राज्य सचिव स्काउट एंड गाइड केडी शर्मा, स्टेट कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, बल्ह भाजपा अध्यक्ष हेमपाल राणा, राज्य विद्युत बोर्ड की निदेशक प्रियंता शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य डा. अश्विनी कुमार शर्मा, इंचार्ज एसटीसी रिवालसर देवकी नंदन, व्यापार मंडल प्रधान ढमेश्वर ठाकुर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर लीडर्स, रेंजर लीडर्स व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App