रिवालसर में जुटे 232 खिलाड़ी

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

रिवालसर –सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से ही मिलती है। वहीं शतरंज खेल के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में निर्देशित किया जा सकता है। यह बात बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की दो दिवसीय शतरंज एवं योगा खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कही। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 232 छात्र- छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें से 109 शतरंज और 123 योगा में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल की चारदीवारी के लिए एक लाख रुपए और खेल प्रतियोगिता के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इनके साथ यूनिटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डीडी शर्मा ने भी प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से 5000 रुपए दिए। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक शिमला रोशन लाल,  नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह, जिला मंडी भाजपा उपाध्यक्ष ढमेश्वर ठाकुर, एसमसी प्रधान कमलेश शर्मा सहित स्कूल स्टाफ  व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धूप में घंटों बैठाए रखे खिलाड़ी

राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की दो दिवसीय शतरंज एवं योगा खेल प्रतियोगिता के दौरान व्यवस्था देख नहीं लगा कि यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान खिलाडि़यों को खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में घंटों बैठाए रखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App