रेणुकाजी मेला… पहले दिन 150 प्लॉट बुक

By: Oct 30th, 2019 12:26 am

 भैयादूज से शुरू हुई प्लॉट आबंटन प्रकिया तहसीलदार ददाहू की आठ सदस्यीय टीम ने इस मर्तबा 10 प्रतिशत अधिक रेट से बुक किए मेला मैदान के प्लॅाट

नाहन –जिला सिरमौर के धर्मिक एवं ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के आयोजन मंे व्यावसायिक गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए भैयादूज से मेला मैदान में प्लॉट आंबटन प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर की अगवाई में आठ सदस्यी प्लॉट कमेटी ने मेला मैदान में मंगलवार को प्रकिया शुरू की है, जिसमंे पहले ही दिन श्रीरेणुकाजी मेले के लिए जबरदस्त उत्साह बाहरी और स्थानीय व्यापारियों मंे नजर आया। वहीं पहले दिन तहसीलदार ददाहू तहसील रमन ठाकुर के अनुसार 150 फ्रंट  लाइन के प्लॉट बुक हो गए है। जबकि रेणुकाजी विकास बोर्ड को तकरीबन 15 लाख कर राजस्व प्राप्त हो गया है। मेला मैदान मंे फ्रंट लाइन में इस मर्तबा 385 प्लॉट मार्क किए गए है। जिसके लिए व्यवसायिओं ने पहले ही दिन उत्साह दिखाया है। मेला मैदान मंे झुले का प्लॉट इस मर्तबा चार लाख 64 हजार की दर से छूटा है जो कि यमुनानगर के अमजदखान के नाम रहा। रेणुकाजी मेला मैदान मंे इस मर्तबा बोली माध्यम से भी प्लॉट को बेचा रहा है। यह वह व्यव्यासियों के प्लॉट होते है जो कि व्यापारी प्रतिवर्ष इसी स्थान पर दुकान लगाने के लिए पंसद करता है। लिहाजा ऐेसे प्लॉट के लिए बोली के माध्यम से भी पंसदीदा प्लॉट को यहां बुक करवाया गया है। मेला श्रीरेणुकाजी मेला मैदान मे इस मर्तबा प्लॉट को 10 प्रतिशत अधिक रेट से तय नियम के अनुसार बुक किया जा रहा है। जबकि फ्रंट लाइन के प्लॉट बोली माध्यम से 23 से 24 हजार प्रति तक जा चुके है। उधर तहसीलदार ददाहू एवं मेला प्लॉट कमेटी के अध्यक्ष रमन ठाकुर ने बताया कि पहले दिन तक 150 प्लॉट की बंुकिग हो चुकी है। वहीं 15 लाख का रेवेन्यू रेणुकाजी विकास बोर्ड को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में 385 प्लॉट फ्रंट लाइन जबकि 150 प्लॉट सेंकड लाइन के अलावा 27 प्लॉट विभागीय प्रदर्शनी के लिए मार्क किए गए है। इस दौरान थाना रेणुकाजी पुलिस और विभागीय कैमरा कर्मचारियों के माध्यम से भी प्लॅाट आबंटन मंे पारदर्षिता के लिए कमेटी ने दावा किया है। इस दौरान प्लॉट आंबटन प्रकिया मंे कार्यालय कानूनगो के आर भारद्वाज समेत आठ सदस्य टीम मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App