रोजाना आते हैं औसतन 180 ईमेल

By: Oct 17th, 2019 12:06 am

महज 16 फीसदी करते हैं रिप्लाई, 40 फीसदी देखते भी नहीं

कर्मचारियों को जो ईमेल भेजे जाते हैं, वे उनमें से 40 प्रतिशत को खोलकर देखते भी नहीं हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हाइवर ने अपनी पहली सालाना ‘स्टेट ऑफ ईमेल’ रिपोर्ट में कहा कि कर्मचारियों को औसतन रोजाना करीब 180 ईमेल मिलते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत ईमेल को लोग खोलते भी नहीं हैं। कर्मचारी जो ईमेल खोलते भी हैं, उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत का उत्तर देते हैं। हाइवर ने रिपोर्ट को तैयार करने के लिए विभिन्न कंपनियों के करीब एक हजार ईमेल खातों से आंकड़े जुटाए। उसने कहा कि 47 लाख ईमेल की छानबीन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को मिलने वाले ईमेल में 51 प्रतिशत सामूहिक ईमेल होते है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईमेल भेजने के व्यापक रूप से दुरुपयोग के चलते अवांछित मेलबॉक्स में जमा होते रहते हैं। ईमेल का बोझ बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह समूह में भेजे जाने वाले मेल होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App