रोमांचक मुकाबले में एचपीयू पर नाहन भारी

By: Oct 15th, 2019 12:06 am

हमीरपुर में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, 900 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। कबड्डी प्रतियोगिता में नाहन कालेज की टीम ने एचपीयू की टीम को 51-46 से हराया, जबकि पांवटा साहिब कालेज की टीम ने भोरंज कालेज की टीम को 58-46 से पटकनी देकर अगले ग्रुप में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि गौतम कालेज हमीरपुर में चल रही अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में कांटेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्रतियोगिता में चंबा कालेज की टीम ने सिला कालेज की टीम को 58-42 से पटकनी दी। तेलका कालेज टीम ने खड्ड कालेज की टीम को 57-56 से हराया। सुन्नी ने खुंडियां को 30-29, दिगल कालेज ने हरिपुर को 35-25, जुखाला कालेज ने सुजानपुर को 36-25, नगरोटा बगवां ने नेरवा को 46-34, कुल्लू  ने नादौन को 32-30, ऊना ने करसोग को 58-18, बिलासपुर ने सरकाघाट को 30-12, सरस्वती नगर  ने राजगढ़ को 60-24, बंगाणा ने सुंदरनगर को 45-24 और सलूणी कालेज ने झंडूता कालेज को 38-7 से हराया। चामुखा ने नगरोटा सूरियां को 66-27, हमीरपुर ने जयसिंहपुर को 50-20, डीएवी कांगड़ा  ने कोटली मंडी को 63-7,  मंडी ने बड़ोह को 59-14, कोटशेरा  ने धर्मपुर को 53-14 और भटोली ने बरोटीवाला को 51-39 के अंतराल से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 69 टीमें के 900 के करीब खिलाड़ी व कोच भाग ले रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App