रोहड़ू जाणा मेरी आमिए पर झूमा पंडाल

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

कुनिहार दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर काकू राम ने जमाया रंग,स्थानीय कलाकारों ने भी बांधा समां

कुनिहार-कुनिहार दशहरा उत्सव बड़ी ही धूमधमा से मनाया जा रहा है। उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या छोटे धमाके के नाम से मशहूर काकू राम के नाम रही। उन्होंने उत्सव में आए दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से नाचने पर मजबूर कर दिया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में उप मंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके आगमन पर दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष देविंद्र तनवर एवं संयोजक हंसराज ठाकुर व प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट सुनीता ठाकुर व नवनीत शर्मा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया  गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि विकास शुक्ला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच मिलता है। तदोपरांत सायं कालीन संध्या में छोटे धमाके के नाम से मशहूर मुख्य कलाकार काकूराम ठाकुर ने उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए। उन्होंने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों से दर्शकों को मनोरंजन किया। उन्होंने तेरा लगा तेरे सामने, इक अधिया मगाई जा मेरा पीने खे ज्यु बोलिरा, शालू विस्की पिलाई जा र, गीत गाकर वाहवाही लूटी। उन्होंने रोहड़ू जाणा मेरी आमिए व पंजाबी गीत साडा बापू जिमिंदार आदि गीत गाकर युवाओं को पंडाल में नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने दर्शकों की मांग पर कई नानस्टाप गीत गाकर कार्यक्रम में अपना जलबा बिखेरा। उससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें गायिका वंदना धीमान ने पानी री टांकी हो रामा, इना बडिंयां जो तुड़का लाना ठेकेदारनीय गित गाकर समा बांधा। संध्या में पंजाब से अनिल मान ने इश्क दा गिदा पेंदा व किवन दुनिया दा सच्चे बादशाह जाने से अपनी गायकी की अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कई बेहतरीन गीत गाए। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी गीत गाकर की। दशहरा पर्व के दूसरे दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा भागड़ा गिद्दा आदि कि प्रस्तुति दी। जबकि नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। तत्पश्चात समिति ने लक्की ड्रा द्वारा कई पुरस्कार निकाले। इस मौके दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान देवेंद्र तनवर, हाटकोट पंचायत की प्रधान सुनीता ठाकुर, सरंक्षक हंसराज ठाकुर, पंचायत सदस्य नवनीत शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App