रोहतांग में हिमपात, मनाली-लेह रोड बंद

By: Oct 10th, 2019 12:01 am

अक्तूबर में ही दूसरी बार बंद हुआ मार्ग, कबायलियों की टेंशन बढ़ी

मनाली – रोहतांग दर्रे पर बुधवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। हिमपात शुरू होते ही मनाली-लेह मार्ग पर गाडि़यों की आवाजाही थम गई है। मौसम के लगातार बदल रहे तेवरों ने जहां इस बार अक्तूबर में ही लाहुल-स्पीति के लोगों की परेशानियां बढ़ा डाली हैं, वहीं यातायात व्यवस्था ने भी लोगों का साथ छोड़ दिया है। बुधवार सुबह रोहतांग दर्रे पर शुरू हुआ हल्का हिमपात दोपहर बाद भारी हिमपात में बदल गया। ऐसे में मनाली प्रशासन ने जहां मनाली-लेह मार्ग पर जाने वाले वाहनों को गुलाबा में ही रोक दिया, वहीं लाहुल की तरफ से प्रशासन ने कोकसर से आगे गाडि़यां नहीं जाने दी। रोहतांग दर्रे पर बुधवार देर शाम तक आधा फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी थी, जबकि लाहुल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी था। लाहुल-स्पीति का संपर्क बुधवार सुबह से ही शेष विश्व से कट गया है। मनाली-लेह रोड बंद है, तो वहीं, एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस भी रोहतांग दर्रे के समीप राहनी नाला से यात्रियों समेत मनाली लौटी है। एचआरटीसी के केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद रोहतांग दर्रे का एक बार फिर निगम के अधिकारी जायजा लेंगे और सब कुछ ठीक पाने पर ही बस सेवा दोबारा बहाल की जाएगी।

रोहतांग टनल ही है सहारा

रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद जहां लाहुल पहुंचने का एक मात्र जरिया रोहतांग टनल ही है, वहीं बीआरओ के अधिकारी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि रोहतांग टनल 2020 के सितंबर में तैयार होगी, जबकि सरकार ने इस वर्ष के अंत में रोहतांग टनल देश को समर्पित करने की योजना बनाई है। ऐसे में कबायलियों को उम्मीद है कि सर्दियों में आम लोगों के लिए रोहतांग टनल के द्वार खुल सकते हैं। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होते ही मनाली-लेह मार्ग से बर्फ हटाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App