लवी मेला…500 जवान देंगे पहरा

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

रामपुर बुश्हर – रामपुर में नवंबर माह में 11 से 14 तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक को चाक चौबंद रखने के लिए रामपुर पुलिस ने इस बार साढ़े पांच सौ जवानों की तैनाती की मांग की है। इसकी अनुमति को लेकर डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने एसपी शिमला को पत्र भेजा है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि लवी मेलें मे शहर के संवेदनशील स्थानों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा, जिसकी कड़ी निगरानी की जाएगी। वहीं, संदिधों को दबोचने और सुरक्षा के दृष्टि से कुछ सीसीटीवी कैमरे गुप्त स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। साथ ही मेले के दैरान ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस सटिक प्लान भी तैयार कर रही है, ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े वाहनों को शहर के बाहर से ही गुजारा जाएगा। बड़े वाहनों की आवाजाही शहर के छोर से ही वाया वजीर बावड़ी से झाकड़ी होकर करवाई जाएगी। साथ ही मेले के दौरान पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए वजीर बावड़ी और ब्रौ पुल के पास अस्थायी पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित किए गए है, जिससे लोग आसानी से वहां पर अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। गौर हो कि मेला के दौरान दूरदराज के इलाकों से लोग अपने वाहनों पर खरीददारी करने के लिए आते हैं और सही पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं मेले के दौरान रामपुर व आसपास जुटने वाले जुआारियों पर भी इस बार पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस द्वारा जुआरियों को दबोचने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस लवी मेले के दौरान अधिकांश व्यापारी बाहरी राज्यों से आते है उनकी वेरिफिकेशन के लिए पुलिस ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। रामपुर के प्रवेश द्वारों पर पुलिस नाके लगा कर शहर में दाखिल होने वाले बाहरी लोगो की वेरिफिकेशन कर रही है, ताकि कोई संदिध शहर में दाखिल न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App