लालढांग-पांवटा-रोहड़ू एनएच बंद, लोग तंग

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

रोनहाट – एनएच लालढांग-पांवटा-रोहड़ू 707 सतौन के समीप पहाड़ी दरकने के चलते बंद होने से शिलाई विधानसभा क्षेत्र की पूरी जनता काफी परेशान है। जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर दलीप सिंह चौहान व समाजसेवी नाथू राम ने बताया कि वर्तमान सरकार  को जनता की कोई चिंता नहीं है। नाथू राम ने सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल किया है। उन्होंने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें शिलाई की जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, लेकिन इस रास्ते की भी हालत बहुत दयनीय है। लोग कई दिनों से कह रहे हैं कि यहां पर कोई बड़ी घटना होने का भी काफी अंदेशा है, लेकिन सरकार और विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। फिलहाल वैकल्पिक मार्ग तैयार तो कर दिया गया है, लेकिन इसकी हालत बहुत ही दयनीय है। टेढ़े-मेढ़े मोड़, उतराई चढ़ाई व बड़े-बड़े गड्ढे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है। इस बारे में क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। सोशल मीडिया पर लोग अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि  सरकार धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में व्यस्त है, लेकिन यहां की जनता समस्याओं से त्रस्त हुई नजर आ रही है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर हैं। रोनहाट के लोगों की यदि बात की जाए तो यहां के दुकानदारों को सामान खरीदने के लिए अकसर पांवटा व विकासनगर ही जाना पड़ता है, लेकिन सतौन के समीप वैकल्पिक सड़क की हालत काफी दयनीय होने के कारण उन्हें बाया हरिपुरधार नाहन होकर पांवटा जाने में विवश होना पड़ रहा है। जनता का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह जल्द ही इस सड़क को बहाल करे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उधर एनएच विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि फिलहाल वाहनों के आवागमन के लिए सड़क बनाई गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App