लाहुल के लोगों को मिलेंगी अतिरिक्त बसें

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

दशहरा उत्सव में आने के लिए देंगे सुविधा, एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम का खुलासा

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आने के लिए जनजातीय क्षेत्र लाहुल के लोगों को एचआरटीसी निगम प्रबंधन अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध करवाएगा। यह जानकारी एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी। मौसम ठीक रहा तो एचआरटीसी लाहुल के लोगों की मांग अनुसार कुल्लू-केलांग और केलांग कुल्लू के बीच अतिरिक्त बसें चलाएगा। बस सेवा मिलने से लाहुल के लोगों को भरकम किराया देकर निजी वाहनों में सफर नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के लोग सर्दियों के लिए जमकर खरीददारी करते हैं। सर्दियों के मौसम में चार-पांच महीने तक लाहुल-स्पीति बंद रहता है। ऐसे में हर वर्ष कुल्लू दशहरा उत्सव में जहां गर्म वस्त्रों से लेकर खरीददारी करते हैं। वहीं, अन्य घूरेलू उपयोग का सामान भी खरीद लेते हैं। वहीं, लोगों को इस बार बेहतरीन बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए निगम प्रबंधन ने दशहरा उत्सव के दौरान अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है। इससे जहां लोगों को बस सुविधा मिलेगी। वहीं, एचआरटीसी की आय में भी बढ़ोतरी होगी। आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान तीन-चार के करीब अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान केलांग डिपे लाहुल के लोगों को बेहतरीन बस सुविधा मुहैया करवाएगा। बता दें कि जहां रूटीन में लंबे रूटों में केलांग-दिल्ली, केलांग-हरिद्वार, जाहलमा-रिकांगपिओ, केलांग-हरिद्वार, उदयपुर-दिल्ली, केलांग-चंडीगढ़ और काजा-कुल्लू चल रहे हैं। वहीं, इनके अतिरिक्त केलांग से कुल्लू के बीच लोगोंे को दशहरा उत्सव के दौरान अतिरक्ति बसें चलाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App