लाहुल में जल्द उड़ान भरेंगे सैलानी

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

जनजातीय जिला के विलिंग में चल रहा पैराग्लाइडिंग का ट्रायल, साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

केलांग – साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में जुटा पर्यटन विभाग लाहुल-स्पीति में भी साहसिक खेलों के माध्यम से यहां के पर्यटन करोबार को नई उड़ान देना चाहता है। इसी फेहरिस्त में इन दिनों लाहुल के विलिंग में जहां पैराग्लाइडिंग का ट्रायल चल रहा है, वहीं विभाग की टीम जिला के उन सभी स्थलों का दौरा भी कर रही है, जहां पैराग्लाइडिंग संभव हो सकती है। लंबे समय से लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबार से जुड़े युवा जहां सरकार से यह मांग कर रहे थे कि लाहुल-स्पीति में भी सैलानियों के लिए साहसिक गतिविधियों की संभावनाओं को तलाशा जाए, ताकि यहां पर पर्यटन करोबार को और रफ्तार मिल सके। इस फेहरिस्त में इन दिनों लाहुल के विलिंग गांव में पैराग्लाइडिंग का ट्रायल चल रहा है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सफल होता है, तो आने वाले समय में सैलानियों को लाहुल में भी उड़ान भरने का मौका मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि अगर विलिंग में पैराग्लाइडिंग का ट्रायल सफल होता है तो यह हाई फ्लाई जोन में जहां यह साइट दर्ज की जाएगी, वहीं लाहुल के पर्यटन करोबार में इसके साथ एक नया अध्याय भी जुड़ेगा। उधर, एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि प्रशासन का यह प्रयास है कि जिला में साहसिक गतिविधियों को रफ्तार दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन करोबार को ध्यान में रख जहां प्रशासन समय-समय पर कारोबारियांे संग बैठकें आयोजित करता है, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के संसाधनों की भी व्यवस्था कर रहा है। लाहुल-स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि लाहुल में पर्यटन करोबार को बढ़ाने का सरकार प्रयास कर रही है।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App