लेमन रेस में पंकज ने झटका पहला स्थान

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

नगरोटा सूरियां  – सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के प्रभारी रणजीत परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम बांट कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक एसएस राजपूत व प्रधानाचार्या मोनिका राणा ने समस्त स्टाफ सहित  मुख्यातिथि रणजीत परमार व नगरोटा सूरियां पंचायत उपप्रधान सुखपाल गोगी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले दिन कक्षा नर्सरी की सिंपल रेस में नया प्रथम, पर्व द्वितीय व हर्षल तृतीय स्थान पर रह। यूकेजी की सिंपल रेस में श्रेया प्रथम, रिजुल द्वितीय व राशि तृतीय स्थान पर रही। फ्रॉग रेस में रिधम प्रथम, स्मृति द्वितीय व काव्य तृतीय स्थान पर रही। पेपर पिकिंग में नर्सरी का काव्य प्रथम, चिराग द्वितीय व केशव तृतीय स्थान पर रहा। फ्रॉग रेस में तनवे प्रथम, लव द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही। कक्षा तीसरी की फ्रॉग रेस में हार्दिक प्रथम, अक्षय द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। चौथी कक्षा में ब्राउन प्रथम, आदित्य द्वितीय व अरनव तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा पांचवीं की सेक रेस में प्रथम पहले, मनप्रीत दूसरे व अनुज तीसरे स्थान पर रहा। लेमन रेस में आठवीं कक्षा का पंकज प्रथम स्थान पर रहा। मटका रेस में नौवीं कक्षा की भूमिका व वंशिका प्रथम रही। लड़कों के बैडमिंटन में दसवीं की चाहत व नौवीं की सुजल प्रथम तथा आठवीं के पंकज गुलेरिया व साहिल दूसरे स्थान पर रहे। लड़कों के वालीबाल में ट्रैकर हाउस से अरमान, अक्षय, आयुष, सौरभ घई, सौरभ चौधरी, ऋषभ, नवनीत, यश व कार्तिकेय की टीम विजयी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App