लॉर्ड कृष्णा स्कूल में नवाजे होनहार

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

ऊना – श्री रामलीला कमेटी ऊना के दस दिवसीय रामलीला मंचन में सहयोग के लिए श्री लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटला कला में सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने की। जबकि डाक्टर सुभाष शर्मा व स्कूल के प्रिंसीपल शिव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री रामलीला कमेटी ऊना में रामायण के आधार पर श्री रामलीला का मंचन दिन व रात को बेहतर ढंग से रामलीला मैदान ऊना में किया है। इस आयोजन में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटला कला के प्रिंसीपल शिव कुमार विशेष रूप से सहयोग लंबे समय से करते आ रहे हैं और विशेष रूप से इस आयोजन में स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न भूमिकाओं को अदा करने के लिए भेजते हैं। इसके चलते दिन की रामलीला का मंचन बेहतर ढंग से हो पाता है। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ, सुभाष शर्मा, विजय पुरी, गणेश सांबर, प्रिंस राजपूत, राम पाल बेदी, हरिओम बैहल, राजीव भनोट, बलविंद्र गोल्डी, राजू पठानिया, गोपाल कृष्णपाल, गुरबख्श मक्कर, पवन कालिया, शिव कुमार, चमन लाल, ओमकार कपिला, अनिल कपिला व डा. आशू सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं, समारोह के दौरान आठवीं कक्षा से शोर्या, अमन, धु्रव, रजनीश, तरुण, प्रभजोत, इशांत, मनप्रीत, जतिन, राहुल, अमर, आयान सैणी व अतुल को सम्मानित किया गया। नवमीं कक्षा से आकाश, अजय, धु्रव, गगन, दक्षप्रीत, गगनदीप, समरजीत, महेश, नरेंद्र, अनमोल, कर्ण व वंश को सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा से गोपाल, गोविंद, उदय, प्रिंस, अखिल, अक्षित, साहिल, अमनजोत, रंजीत, गणेश, मनप्रीत, करण व अमन को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App