लोगों को बताया, टीबी से कैसे बचें

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

ऊना -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निखिल कुमार ने कहा कि दुनिया में क्षयरोग के सर्वाधिक मामले भारत में है और हर वर्ष 17 हजार नए क्षयरोग के मामले सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि क्षयरोग का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध है और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से क्षय रोग की जांच करने की सुविधा भी जिला ऊना में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक रोग है जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को आसानी फैलता है और यदि क्षय रोग का रोगी समय रहते दवा न खाए तो एक वर्ष के दौरान कम से कम 10 से 15 लोगों को संक्रमित कर सकता है और उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी के लक्षण सामने आने पर तुरंत अपनी बलगम की जांच अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य कंेद्र में निःशुल्क करवा सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी रोगी को दवाई शुरू होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 500 रुपए का मुआवजा भी दिया जाता है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App