शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई

By: Oct 19th, 2019 12:01 am

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चुनाव विभाग पर उठाए सवाल

शिमला – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य चुनाव विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव विभाग आदर्श आचार संहिता की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। केवल औपचारिकता के तौर पर नोटिस तो जारी किए जा रहे हैं, लेकिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर वह कोई रोक नही लगा पा रहा है। ऐसे में प्रदेश के चुनाव अधिकारियों व उन के कार्यालय के कामकाज पर आज बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि क्या चुनाव विभाग चुनाव के समय ऐसा ही मूकदर्शक बना रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को फिर से चुनाव विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाते हुए उन्हें इस बारे फिर से एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी संवैधानिक संस्था पर कभी कोई सवाल नहीं उठना चाहिए और अगर उठता है तो यह गंभीर मसला हो सकता है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस की शिकायतें पूरी तरह तथ्यों पर प्रमाण के साथ देने के बावजूद उन पर समय पर कोई ठोस कार्रवाई न होना कई संदेह पैदा करता है। पच्छाद और धर्मशाला में प्रदेश सरकार के मंत्री खुले तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कहीं पैसे बांटे जा रहे हैं, तो कहीं रातोंरात सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, कहीं पाइपों के ट्रक भेजे जा रहे हैं, तो कहीं चुनाव के बाद कर्मचारियों को देख लेने तक की धमकियां दी जा रही हैं। ये सब तब हो रहा है, जब प्रदेश में उपचुनाव हो रहे है।

दोषियों को तुरंत हटाने के दें निर्देश

प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी मांग फिर दोहराई है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें चुनाव प्रचार से तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए जाएं। राठौर ने इस पर भी शंका जाहिर की है कि कही भाजपा के यह नेता ईवीएम पर भी कोई सेंधमारी करने की कोशिश न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App