शिमला मिर्च की सेंचुरी

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

आसमान छूती कीमतों के चलते आम आदमी की थाली से दूर हुई सब्जियां

नेरवा -नेरवा में आसमान छूते सब्जियों के दाम नित नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं।  प्याज टमाटर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब शिमला मिर्च ने भी पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए शतक जड़ दिया है। सब्जियों के दाम में आए इस भारी उछाल के चलते आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो चुकी हैं। जहां टमाटर पिछले दो हफ्ते से अस्सी रुपए प्रति किलो के साथ तमतमाया हुआ है। वहीं प्याज भी दस रुपए की गिरावट के बाद पच्चास रुपए प्रति किलो होने के बावजूद आम लोगों के खूब आंसू निकाल रहा है।  शिमला मिर्च इन सब से दो कदम आगे बढ़ते हुए शतकधारी हो गई है। नेरवा में शिमला मिर्च के दाम सौ रुपए प्रति किलो पंहुच गए हैं।  इन दिनों नेरवा में उत्तराखंड की देहरादून और विकासनगर की मंडियों से ही अधिकांश सब्जियां नेरवा पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि इन दिनों देहरादून व विकासनगर की सब्जी मंडियों में शिमला मिर्च के थोक भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलो हैं, जबकि टमाटर की एक क्रेट का होलसेल रेट साढ़े बारह सौ रुपए प्रति क्रेट से अधिक है। इन दिनों क्षेत्र में विवाह शादियों के साथ साथ त्योहारी सीजन भी चला हुआ है।  ऐसे में आसमान छूती सब्जी की कीमतों ने आम आदमी के बजट को बुरी तरह गड़बड़ा कर रख दिया है। इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों को भी आम आदमी के लिए राहत भरा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मार्केट में आलू सहित किसी भी सब्जी के दाम चालीस रुपए से कम नहीं हैं। नेरवा में इस समय भिंडी के दाम साठ रुपए, बैंगन चालीस रुपए, तौरी चालीस रुपए, पालक चालीस, फूल गोभी साठ रुपए,अरबी साठ रुपए, लौकी चालीस रुपए, खीरा भी चालीस रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं, जबकि अस्सी रुपए प्रति किलो के साथ करेला अपनी कड़वाहट से लोगों के मुंह का स्वाद कड़वा किए हुए है। तीस रुपए प्रति किलो वाली बंद गोभी और मूली ही आम आदमी को थोड़ी बहुत राहत बख्शे हुए है। पहाड़ी ढांखरी आलू के दाम भी चालीस रुपए प्रति किलो तक पंहुचने से लोगों के मुंह का स्वाद कसैला हो रहा है।  अदरक की बात की जाए तो ताजे कच्चे अदरक के दाम इस समय डेढ़ से दो सौ रुपए प्रति किलो तक हैं। सब्जियों के दामों में आए इस उछाल का असर सब्जी विक्रेताओं के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है। बहरहाल, आसमान छूती कीमतों ने न केवल गृहिणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा कर रख दिया है,  बल्कि आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो चुकी हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App