शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्ती के साथ बढ़ रहे आगे

By: Oct 25th, 2019 12:07 am

गुरुवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 164 अंक चढ़कर 39,223 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंक चढ़कर 11,661.65 पर खुला। शुरुआती कारोबर में बेंचमार्क की चाल सुस्त दिखाई दी और तेजी करीब उतनी ही दिखाई दी जितनी कारोबार शुरू होते वक्त थी।सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 39,218.68 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 11,643 पर दिखाई दिया। कारोबार के शुरुआती घंटे के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी दिखाई दी उनमें एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ऐलऐंडटी, टाटा मोटर्स और यस बैंक प्रमुख रहे। वहीं, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, ओएनजीसी, पावरग्रिड और बजाज फाइनैंस गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे रहे। संसेक्स के 6 शेयर लाल निशान पर देखे गए और अन्य सभी शेयरों में तेजी दिखाई दी।निफ्टी पर एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और ऐलऐंडटी टॉप गेनर्स हैं, जबकि बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आईओसी, इन्फ्राटेल और ग्रासिम गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App