संगड़ाह में छह घंटे गुल रही बिजली

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

 संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार प्रातः नौ बजे से सायं तीन बजे तक लगातार छह घंटे बिजली गुल रहने के चलते क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इससे पूर्व गुरुवार को भी क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों में करीब चार घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इलाके में आए दिन घंटों बिजली गुल रहने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। कस्बे में मौजूद उपमंडल स्तर के 14 कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के दौरान बार-बार कामकाज बाधित रहने से विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मिनी सचिवालय में मौजूद सरकारी कार्यालयों में जेनरेटर की व्यवस्था न होने के चलते काफी अरसे से लोग अघोषित पावर कट की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता विशाल ने बताया कि संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली में खस्ताहाल लकड़ी के खंभे बदलने के काम के चलते रविवार उक्त लाइन की मरम्मत के काम में ठेकेदार के मजदूरों को ज्यादा वक्त लग गया तथा अब लाइन ठीक की जा चुकी है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पांच करोड़ की लागत के 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य गत अढ़ाई साल से लंबित होने के लिए भी विद्युत बोर्ड के प्रति नाराजगी जताई। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता के अनुसार संगड़ाह सब-स्टेशन का निर्माण कार्य इस माह पूरा हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App