संगासवीं सड़क तीन घंटे जाम

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

नालियाें की खुदाई से मिट्टी में गाडि़यों के धंसने से पेश आई दिक्कत

बरठीं –विकास खंड झंडूता के तहत संगासवीं में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से सड़क पर गत रात्रि लगभग तीन घंटे जाम लगा रहा। संगासवीं से बरठीं व भल्लू मलारी तक लगभग 200 छोटी बडी गाडि़यां जाम में फंसी रहीं। ग्रामीणों सहित चालकों ने लोक निर्माण विभाग की सड़क को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र बनाए जाने पर कड़ी निंदा की है। ग्रामीणों नरेश कुमार सहोड, मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, सुदर्शन कुमार, सुमन कुमारी, विनोद कुमार, अश्वनी कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने सड़क के किनारे बनी पास के लिए जगह को भी खोद कर वहां नालियों की जगह नाले बना दिए गए। जिस कारण गाडि़यों को पास लेने व देने के लिए भी जगह नहीं बची है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने बिना टेंडर के यह कार्य किया है जिसमें लोगों के घरों को जाने वाले रास्तों सहित फुलवाडि़यों को भी नहीं छोड़ा, सड़क किनारे कटाई करते वक्त पेड़ों को भी नहीं बख्शा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नालियों को गहरा कर दिया गया और सारी मिट्टी सड़क किनारे इकट्ठी कर दी गई। जिस सड़क पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया सड़क किनारे जमा मिट्टी में गाडि़यां धंस रही हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 1100 नंबर पर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में कर दी है।  उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और न ही इसके लिए कोई टेंडर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करने पर आवश्यक कार्र्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App