संभल जाओ, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

ऊना – शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाएगा। शहर में अतिक्रमण को लेकर पहले कार्रवाई नहीं बल्कि व्याापारियों को जागरूकता किया जाएगा। इसके बाद जो भी व्यापारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आएगा तो इस तरह के दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल ऊना की संयुक्त बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में व्यापारियों के सुझाव लिए गए। यातायात व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण जैसी समस्या को कैसे हल किया जाए इस पर मंथन किया गया। व्यापारियों ने ट्रैफिक व अतिक्रमण को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। इन पर अमल करने के लिए डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पुलिसकर्मियों को उचित निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शहर में वन-वे को लेकर भी चर्चा हुई। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को न करने के साथ-साथ मुख्य बाजार में वाहनों को दुकानों के बाहर व्यवस्थित ढंग से पार्क करने को लेकर चर्चा की गई, ताकि सड़क पर आवाजाही में दिक्कत न आए। वहीं, रेड लाइट चौक से लेकर सब्जी मंडी तक, रेड लाइट चौक से लेकर ऊना अस्पताल व रेड लाइट चौक से लेकर कालेज मार्ग तक ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा अरविंद मार्ग से लेकर भाई जवाहर धर्मशाला तक भी व्यवस्था को मजबूत बनाने की चर्चा हुई। व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव हर मुद्दे पर दिए, जिसके बाद तय किया गया कि 15 दिन तक शहर व मुख्य सड़कों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें ट्रैफिक को लेकर जहां जागरूकता होगी। वहीं, अतिक्रमण ना करने को लेकर भी व्यापारियों से आग्रह किया जाएगा। इसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए नीतिगत निर्णय लागू किए जाएंगे और यदि उसके बाद भी नियमों को तोड़ा गया तो कानून अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मुख्य शहर के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर व्यवस्थाओं को ठीक करना सब का प्रयास होना चाहिए। पुलिस अपनी तरफ से बेहतर प्रयास करेगी, लेकिन इसमें व्यापारियों के साथ-साथ नगर परिषद को भी पूर्ण सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया गया कि पुलिस अधिकारी, नगर परिषद व व्यपारी प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में संयुक्त अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के आसपास निजी बसें पार्क न हो इसके लिए कड़ी व्यवस्था लागू की जाएगी। ऊना से नंगल की तरफ जाने के लिए ट्रैफिक लाइट के समय को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यलो लाइन का सभी पालन करें और व्यापारी किसी भी गाड़ी को यलो लाइन के बाहर खड़ा न होने दें। बैठक में रोहित शर्मा,व्यापारी प्रतिनिधि मोतीलाल कपिला, प्रिंस राजपूत, अविनाश कपिला, गोपाल कपिला, सुमित अरोड़ा, राकेश कैलाश, प्रमोद वर्मा सहित अन्य ने सुझाव दिए। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा, सूरज डडवाल, अवतार कृष्ण, रविंदर अरोड़ा, राजीव भनोट, नरेंद्र सैणी, विनय कक्कड़, सुरेंद्र कौर, वजय आगरा, गणेश सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App