समुद्र की गहराइयों में दफनाया बगदादी

By: Oct 30th, 2019 12:03 am

अमरीका ने इस्लामी रीति रिवाजों के अनुसार निपटाया आतंक का आका

वाशिंगटन – अमरीका ने सीरिया में अमरीकी विशेष सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के शव को समुद्र में दफन कर दिया है। अमरीकी सरकार के सूत्रों ने बताया कि बगदादी के शव को अमरीका की मानक प्रक्रिया और सशस्त्र संघर्ष के कानून के तहत समुचित तरीके से इस्लामी रीति रिवाजों के अनुसार समुद्र में दफन कर दिया गया। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि उसे किस जगह पर दफन किया गया अथवा इस प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि बगदादी के शव को विमान से समुद्र में डाल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि बगदादी के शव को फोरेंसिक डीएनए जांच के लिए एक सुरक्षित केंद्र ले जाया गया था, ताकि उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके। उसके बाद उसे दफन कर दिया गया। इससे पहले अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को इसी तरह समुद्र में दफनाया गया था, लेकिन उसे दफन करने से पहले काफी लंबी प्रक्रिया अपनाई गई थी। उसके शव को विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन से समुद्र में ले जाया गया और सफेद चादर में लपेट पर समुद्र में डाल दिया गया। लादेन 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमरीकी कार्रवाई में मारा गया था। सूत्रों ने बताया कि बगदादी को जिस जगह मारा गया, वहां से कुछ सामान भी मिला है, लेकिन उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि अमरीकी बलों ने बगदादी के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है।

अंडरवेअर और ब्लड सैंपल से हुआ डीएनए टेस्ट

अमरीकी सुरक्षाबलों को इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के गुप्त ठिकाने की जानकारी देने वाले मुखबिर ने उसकी मौत के बाद शव के डीएनए टेस्ट में भी बड़ी मदद की। दिलचस्प बात यह है कि बगदादी के शव की 100 फीसदी पुष्टि के लिए उसके गंदे अंडरवेअर्स से मिलान किया गया था, जिसे मुखबिर ने चुराकर अपने पास रखा था। उस मुखबिर ने ही अमरीकी सेना को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के गुप्त ठिकाने के बारे में बताया था। सीरियाई कुर्द संगठन ने बताया कि उन्होंने बगदादी के करीबी सर्किल तक अपनी पहुंच स्थापित की थी और एक जासूस की मदद से बगदादी के अंडरवेअर चुरा लिए गए थे। इन्ही के इस्तेमाल से डीएनए टेस्ट में उसके शव की पुष्टि हुई। इस मुखबिर को अमरीकी सेना की मदद कर रहे कुर्दिश सशस्त्र बल ने अपनी निगरानी में रखा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App