सीएम के वेलकम को बीबीएन तैयार

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

दून विधानसभा में आज मुख्यमंत्री करेंगे विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास

बीबीएन –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के  दून विस क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के मद्देनजर उपमंडल प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। दून भाजपा भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जहां जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत करेगी वहीं दून विधायक सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बतातें चलें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को दून विधानसभा क्षेत्र के दौरान जहां विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे वहीं एक विशाल जनसभा को संंबोधित कर कई सौगातें भी देंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।  दून विधायक परमजीत पम्मी , गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष दून भाजपा मंड़ल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर सहित दून मंडल ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं, मंगलवार को दून भाजपा ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाईं। दून विधायक परमजीत पम्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दून दौरे के दौरान दून भाजपा के कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। जिला व उपमंड़ल प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के दौरे को मद्देनजर रखते हुए तमाम इंतजामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने भी शनिवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को दिन में 2ः10 बजे दून विस क्षेत्र के दामूवाला में फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट के नए उद्यम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत दिन में 2ः40 बजे झाड़माजरी (कुंजाहल) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह 3ः00 बजे तहसील कार्यालय बद्दी का लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर इसी दिन सायं 3:25 बजे हरे कृष्ण गोशाला (मलकूमाजरा) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 5ः05 बजे किशनपुरा में पुलिस लाइन बद्दी के प्रशासनिक खंड का लोकार्पण करेंगे। वह 5.20 बजे हांडाकुंडी में गोशाला की आधारशिला रखेंगे। जयराम ठाकुर सायं 5ः45 बजे बागबानिया स्थित होटल ज्ञानज में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे, इस समारोह में बीबीएन उद्योग संघ अपने 25 साल के सफर के बारे में बताएंगे और प्रदेश सरकार के समक्ष क्षेत्र व उद्योग जगत की समस्याओं को उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App