सीएम को काले झंडे दिखाएंगे

By: Oct 20th, 2019 12:22 am

रिकांगपिओ – किन्नौर के साथ हो रही अंदेखी को लेकर किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिल कर मुख्यमंत्री के आगामी किन्नौर प्रवास पर काले झंडे दिखाएगी। यह बात किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा। इस दौरान उन के साथ  श्यामानंद नेगी कल्पा ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यालय सचिव भारत लाल नेगी सहित पंचायत उपप्रधान खवांगी जसवीर नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।  युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में किन्नौर के साथ हर मोर्चें पर भेदभाव किया जा रहा है। प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जहां स्थानीय विधायक को पीएसी व लाडा जैसे कमेटियों का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं जनजातीय जिला किन्नौर में स्थानीय विधायक को उक्त कमेटियों का चेयरमैन नहीं बनाया जाना किन्नौर की आवाम के साथ अन्याय है। इसी तरह बीते एक वर्ष से प्रदेश स्तर पर टीएसी की बैठक तक नहीं हो पाई है। जबकि जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए हर तीन या छह महीने में टीएसी की बैठक का होना बहुत ही जरूरी होता है। श्री नेगी ने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों की प्रमुख मांग नोतोड़ व एफआरए पर कोई काम नहीं हो रहा है। यहां की जनता द्वारा ऐसे प्रमुख मांगो को लेकर आवाज उठाए जाने पर झूठे मामले दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष किन्नौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किन्नौर के हितों को लेकर आवाज उठाए जाने पर स्वयं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ने शिमला ओकोवर में किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी की उपस्थिति में किन्नौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किन्नौर के सभी प्रमुख मांगो को जल्द हल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन हैरानी की बात है कि लंबा समय बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री का एक भी आश्वासम सिरे नहीं चढ़ा। लिहाजा किन्नौर युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर मुख्यमंत्री का आगामी किन्नौर प्रवास के दौरान जगह जगह पर काले झंडे दिखा कर स्वागत करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App