सीएम 15 नवंबर को करेंगे नशा उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 नवंबर को प्रदेश में नशा उन्मूलन के लिए एक विशेष अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी ने सोमवार को नशीले पदार्थों व शराब से बचाव के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में संबंधित विभागों द्वारा नशीले पदार्थों के उन्मूलन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन का बढ़ता प्रचलन चिंता का कारण बन गया है। इसके लिए एक ठोस रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला, उपमंडल, खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर सतर्कता और अनुश्रवण समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए कि नशे के विरुद्ध आरंभ किए जा रहे इस विशेष अभियान में विधि जानकारों, पंचायती राज संस्थानों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के सदस्य अवश्य शामिल किए जाए, ताकि इस अभियान को सबसे निचले स्तर तक सफल बनाया जा सके। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को विभागीय स्तर पर सूचना, शिक्षा एवं संचार रणनीति तैयार करने के लिए कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App