सेक्टर-17 व 22 को छोड़ कर अन्य जगह स्टाल लगाने की अनुमति

By: Oct 10th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – त्योहारों के सीजन में शहर की मार्केटों में स्टाल्स लगाए जाने के मामले में नगर निगम ने सीनियर स्टेंडिंग काउंसिल से लीगल राय मांगी थी, जिस पर काउंसिल ने अपने जवाब में कहा है कि सेक्टर-17 और 22 को छोड़ कर अन्य मार्केटों में स्टाल्स लगाए जाने की अनुमति दी जा सकती है। काउंसिल ने अंतिम फैसला निगम पर छोड़ दिया है। बता दें कि लंबे समय से मामला लटका पड़ा है और इसी बीच दशहरे का पर्व भी बीत चुका है। अब आगे आने वाले त्योहारों के मद्देनजर निगम क्या फैसला लेता है इस का व्यापारियों और वेंडर्स को बेसब्री से इंतजार हैं।। वहीं,  मेयर राजेश कालिया ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे कोई जानकारी नहीं है। निगम द्वारा अभी तक इस संबंध मैं कोई फैसला नहीं लिए जाने के कारण व्यापारी वर्ग में बैचेनी और चिंताए बढ़ गई हैं, जो पूरे वर्ष इन त्यौहारों का इंतजार करते हैं। हाल यह है कि स्टॉल पर बेचे जाने वाले सामान भी मंगा के रखा हुआ है। उधर, मनोनित पार्षद और निगम की इंफोर्समेंट सब कमेटी के सदस्य चरणजीव सिंह का कहना है कि इस पर जल्द निर्णय आ जाना चाहिए, सभी इस फैसले के इंतजार में है। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन मनोनित पार्षद ने कहा है कि अगर स्टॉल लगाए जाने की अनुमति नहीं दी गई, तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खट््खटा सकते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि व्यापारियों को कोई बड़े स्तर आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App