सेवाहर्ता मतदाताओं के लिए ईटीपीबी सिस्टम बेहतर विकल्प

By: Oct 2nd, 2019 12:01 am

शिमला – अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रूपाली ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि एक भी मतदाता न छूटे। उन्होंने  बताया कि सेवाहर्ता मतदाताओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन विभाग के आईटी प्रोग्रामर वीरेंद्र चौहान ने धर्मशाला तथा पच्छाद के आरओ, ईआरओ तथा आई.टी. नोडल अधिकारियों को सेवाहर्ता मतदाताओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलेट सिस्टम के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App