सोलन में वरिष्ठ कलाकारों को सम्मान

By: Oct 1st, 2019 12:30 am

सोलन -राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में सरगम कला मंच नौणी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘शूलिनी सरगम सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन’ कार्यक्रम के समापन हुआ। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि  खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, समाजसेवी बुद्धराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं लोक गायिका बसंती देवी द्वारा प्रस्तुत लोक गीत ने उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप द्वारा देशभर में हिमाचली संस्कृति को उजागर करने वाले लोक कलाकारों को वरिष्ठ कलाकार सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें बसंती देवी, परस राम तोमर, विद्यानंद सरैक व अचर सिंह परमार शामिल रहे। इसके अतिरिक्त पिंक प्लाजों फेम कृष्ण वर्मा व लोक गायक रविंद्र वर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सरगम कला मंच नौणी को दस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में सरगम कलामंच के अध्यक्ष जीया लाल ठाकुर ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिमाचली संस्कृति को संजो कर रखना व युवा पीढ़ी को हिमाचली संस्कृति से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App