सोलर फेंसिंग से बदल रही सुआं की तकदीर

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

पालमपुर – प्रदेश कृषि विवि के कुलपति के पैतृक गांव के किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। इसका कारण है फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की सोलर फेंसिंग योजना अहम रोल अदा कर रही है। जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान के बाद जब अनेक क्षेत्रों के किसान निराश होकर खेती छोड़ने तक का फैसला कर चुके थे। उस समय सुआं गांव के किसानों ने सोलर फेंसिंग योजना का लाभ उठाया, जिसमें कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल का अहम रोल रहा। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सुआं में लगी सोलर फेंसिंग काफी कारगर साबित हो रही है, जिसकी सुरक्षा बाड़ व किसानों की मेहनत से फसलों की अच्छी पैदावार हो रही है। सोलर फेंसिंग लगने से पहले जो जंगली जानवरों की वजह से फसलों को नुकसान होता था वह अब नहीं होता, फलस्वरूप गांव में उन्नत खेती व फसलों की अच्छी पैदावार हो रही है, जिससे किसान काफी खुशहाल हुआ है। इस बार भी गांव के खेतों में फसल की अच्छी पैदावार हुई, खेतों में मक्का, उड़द, सोयाबीन, कुलथ दाल, सब्जियां व अन्य फसलों की पैदावार की, जो सोलर फेंसिंग की सुरक्षा, देशी खाद का प्रयोग व किसानों की मेहनत से उन्नत खेती की तथा फसलों का अच्छा उत्पादन हुआ। जानकारी के अनुसार गांव में ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने सोलर फेंसिंग की सुविधा लेने के बाद फिर से खेती की ओर ध्यान देना शुरू किया। अमीं चंद, प्रदीप सरयाल, सुभाष, अशोक, अभिजीत, कर्म चंद, सुरेंद्र कुमार, देशराज आदि ने बताया कि जंगली सुअर व बेसहारा पशु फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते थे अब सोलर फेंसिंग का लाभ किसानों को मिलने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App