स्कॉलरशिप को अब 31 दिसंबर तक करें आवेदन

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

शिमला –हिमाचल के उन हजारों वजीफा पात्र छात्रों के लिए राहत भरी खबर है, जो केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। केंद्र सरकार ने दो महीने के लिए नेशनल स्कीम पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल (एनएसपी) पर वर्ष 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण और प्रार्थना पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाया गया है। यह योजना अब 31 दिसंबर तक खुली रहेगी, जबकि दोषपूर्ण सत्यापन और संस्थान सत्यापन 15 जनवरी, 2020 तक खुला रहेगा। इन छात्रवृत्ति योजनाओं में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं। ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के छात्रों के लिए डा. अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को शामिल किया गया है। इसी प्रकार, अन्य योजनाओं में राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, राज्य प्रायोजित महर्षि वाल्मीकी छात्रवृत्ति योजना, एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी), अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के लिए डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना और राज्य प्रायोजित इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि संस्थानों के प्रमुख को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पात्र विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन करें। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी 0177-2653120-226 व 0120-6619540 पर सुबह 10  से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

 550 सीटें भरनी थीं और पहुंचे सिर्फ पांच

शिमला –हिमाचल प्रदेश के निजी नर्सिंग कालेजों में करीब 550 सीटें तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी खाली ही रह गईं। एचपीयू में आयोजित तीसरे चरण की काउंसिलिंग में केवल पांच ही छात्र पहुंच पाए। काउंसिलिंग के दिन एचपीयू में छाए इस सन्नाटे की वजह से निजी शिक्षण संस्थानों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद निजी नर्सिंग कालेजों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए बुधवार को काउंसिलिंग हुई। तीसरे राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी खाली सीटें नहीं भर पाईं। करीब 550 रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई। इसमें भाग लेने के लिए सिर्फ पांच उम्मीदवार ही पहुंचे। ऐसे में तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी निजी नर्सिंग कालेजों की काफी संख्या में सीटें खाली रहे गई हैं। प्रदेश में 40 के करीब बीएससी नर्सिंग कालेज हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App