स्वास्थ्य विभाग को 12 कनाल भूमि

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -सद्भावना का एक नया उदाहरण पेश करते हुए ब्रह्म मोहिंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय विभाग की 12 कनाल जमीन जिला मोगा के गांव दूने में 50 बिस्तरों का अस्पताल और ट्रोमा सेंटर बनाने के लिए बिलकुल मुफ्त देने के लिए मंजूरी दे दी है। यह फैसला राज्य के पिछड़े इलाके को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मद्देनजर किया गया है। यह जानकारी स्थानीय निकाय विभाग के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि लोक हितों की अहमियत को ध्यान में रखते हुए इस पिछड़े इलाके को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंत्री ने जीटी रोड के साथ लगती यह अहम जमीन स्वास्थ्य विभाग को मुफ्त देने का फैसला किया है। इस मुद्दे संबंधी अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल और ट्रोमा सेंटर के निर्माण के लिए ज्ञापन मिलने पर नगर निगम मोगा द्वारा अपेक्षित जमीन के चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने गांव दूने में 12 कनाल का एक भूखंड चुना था, जिसमें से पांच कनाल जमीन में 50 बिस्तरों का आयुष अस्पताल बनाने और बाकी सात कनाल में ट्रोमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नगर निगम मोगा ने नगर निगम अधिनियम, 1976 का पालन करते हुए इस जमीन को कुलैक्टर रेट पर बेचने का प्रस्ताव पेश किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद मोगा के विधायक डा. हरजोत कंवल ने स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मेहिंद्रा से मुलाकात की और मंत्री को इलाके में हस्पताल और ट्रोमा सेंटर की अवश्यकता से अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री को यह अपेक्षित जमीन मुफ्त देने के लिए विनती की थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App