हमीरपुर को बनाएंगे खेलों का हब

By: Oct 28th, 2019 12:28 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को बांटे इनाम

हमीरपुर –केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में आयोजित सांसद स्टार खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस आयोजन के तहत पांच खेलों फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, वालीबाल तथा क्रिकेट के संसदीय क्षेत्र स्तर पर विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन समिति की ओर से अभयवीर सिंह लवली ने उन्हें शॉल, टोपी व स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व प्रारंभ सांसद खेल महाकुंभ में 750 से अधिक पंचायतों में पांच हजार से अधिक गांवों के लगभग 42,700 खिलाडि़यों ने भागीदारी जताई। इस दौरान लगभग 13,500 मैच करवाए गए जिनमें 280 मैच अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को खेलों का हब बनाना उनका उद्देश्य है और सभी के सहयोग से वे इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जाएगा और अगर संभव हुआ तो व्यक्तिगत स्तर पर भी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विभिन्न खेल संगठनों व इससे जुड़ी स्वतंत्र संस्थाओं का भी आह्वान किया कि वे खेल प्रतिभाओं को निखारने में अपना सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मुख्यालय में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण पर लगभग सात करोड़ 50 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कालेज परिसर में इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य में गति लाने का भी आग्रह किया। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चलाई जा रही सांसद मोबाईल स्वास्थ्य वैन सुविधा व सांसद भारत दर्शन अभियान की उपलब्धियां भी गिनाईं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आगामी सात व आठ नवंबर, 2019 को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट में भाग लेंगे। उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार को अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, नगर परिषद की अध्यक्षा सुलोचना एवं उपाध्यक्ष दीप बजाज, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय पाल सोहारू, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्यारेलाल शर्मा, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा राजकुमारी, शहरी इकाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा, मंडल महामंत्री हरीश शर्मा, उपायुक्त हरिकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन सहित विभिन्न संगठनों व खेल संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इन विजेताओं को मिले इनाम

खेल महाकुंभ के संसदीय स्तर पर विजेताओं को 51 हजार रुपए, उपविजेता को 31 हजार तथा तृतीय व चौथे स्थान पर रही टीम को 11-11 हजार रुपए व मेडल प्रदान किए गए। बास्केटबाल में डेरा परोल टौणी देवी प्रथम, हमीरपुर सदर द्वितीय तथा नादौन तृतीय व भोरंज चौथे स्थान पर रही। वॉलीबाल में हरोली प्रथम, झंडूता दूसरे, भोरंज तीसरे व हमीरपुर चौथे स्थान पर रहे। कबड्डी में ऊना सदर प्रथम, भोरंज दूसरे, हरोली तीसरे व गगरेट चौथे स्थान पर रहे। फुटबाल में स्पैरो यूनाईटेड क्लब, अणु हमीरपुर विजेता, ऊना सदर उप विजेता रहे और गगरेट को तीसरा तथा अंब को चौथा स्थान मिला। क्रिकेट में ऊना सदर विजेता रही। बिलासपुर सदर फर्स्ट रनर अप, हमीरपुर सदर सेकंड रनर अप तथा देहरा थर्ड रनर अप रही। इन्हें क्रमशः एक लाख, 50 हजार तथा 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App