हमीरपुर में सड़क पर शव रख रोका ट्रैफिक

By: Oct 5th, 2019 12:30 am

हमीरपुर – डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स ने गुरुवार देर शाम को फंदा लगा लिया। इस पर  उसके परिजनों ने खूब हंगामा किया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने डेडबॉडी को बीच सड़क में रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों के पक्ष में उतरे छात्र संगठनों ने मेडिकल कालेज प्रबंधन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस परिजनों को समझाने की लगातार कोशिश करती रही, लेकिन परिजनों किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस कारण धर्मशाला -शिमला मुख्य मार्ग जाम हो गया। करीब डेढ़ घंटा तक हमीरपुर शहर पूरी तरह जाम रहा। परिजन कालेज प्रबंधन को स्पॉट पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। पुलिस के समझाने के बाद शव को सड़क से उठाकर फुटपाथ पर रखवाया गया, ताकि यातायात बहाल हो सके। इसके बाद फुटपाथ पर प्रदर्शन शुरू हो गया। मौके पर एसडीएम चिरंजीलाल, एएसपी विजय सकलानी, डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम सहित पुलिस दल पहुंचा। एसडीएम हमीरपुर ने परिजनों कोे समझाया तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को फुटपाथ से उठाया गया। परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी को प्रताडि़त करने वाले को पुलिस गिरफ्तार करे। वहीं, मृतका की ननद संतोष का कहना था कि मोनिका ने अपनी मां को सीनियर द्वारा प्रताडि़त करने की बात पहले भी बताई है। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

क्या है मामला

मेडिकल कालेज हमीरपुर में सेवारत स्टाफ नर्स मोनिका (32) ने सीनियर स्टाफ की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार देर सायं फंदा लगाकर जान दी। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने सीनियर द्वारा प्रताडि़त करने की बात कही है। मृतका की पहचान मोनिका पत्नी आसनिक कतनोरिया निवासी गांव पलासी डाकघर कश्मीर उपमंडल नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई। मोनिका का मायका कांगड़ा जिला के रक्कड़ में है। मृतका पिछले दो साल से मेडिकल कालेज हमीरपुर में सेवाएं दे रही थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App