हरे निशान में कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 48 अंक मजबूत होकर खुला

By: Oct 17th, 2019 4:10 pm

मुंबई-शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 48.45 अंक चढ़कर 38,647.44 अंकों पर खुला तो वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत महज 2 अंक ऊपर 11466.30 पर हुई।मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच वित्त, ईंधन व आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन मजबूती दर्ज की गई थी। सेंसेक्स में 92.90 अंकों की तेजी के साथ 38,598.99 पर बंद हुआ तो निफ्टी 35.70 अंक बढ़त के साथ 11,464.55 अंक पर बंद हुआ।आज सुबह 9:45 पर सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 38,663.69 पर कारोबार कर रहा था। यस बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट, आईटीसी टीसीएस जैसे शेयरों में तेजी थी तो मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड, इन्फोसिस जैसे शेयरों में गिरावट दिखी। इस दौरान निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 11,469.35 पर था और आयशर मोटर्स, ब्रिटेनिया, यस बैंक, एशयिन पेंट के शेयरों में सर्वाधिक तेजी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App