हल्की सी बारिश और बत्ती गुल

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

ब्यूरो रामपुर बुशहर – रामपुर में बिजली की आंख-मिचौनी होना नई बात नहीं है। अकसर रामपुर में बिजली कट लग जाते हैं, जिससे रामपुर के लोगों में बिजली बोर्ड के प्रति काफी रोष है। बुधवार को रामपुर में हल्की सी बारिश से बिजली गुल हो गई,  जिसके बाद अधिकतर क्षेत्र में तो बिजली आ गई, लेकिन डकोलढ़ के कुछ घरों में बिजली कट लगा रहा। पहले तो लोगों ने सोचा कि बिजली आ जाएगी, लेकिन जब रात अधिक हो गई तो लोगों परेशान हो गए। पूरी रात डकोलढ़ के अधिकतर घरों में बिजली गुल रही। जब इस बारे में लोगों ने बिजली बोर्ड के शिकायत नंबर पर फोन किया, तो वहां पर घंटियां बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड ने शिकायत नंबर तो दिया है, लेकिन जब भी क्षेत्र में लाइट जाती है, तो शिकायत नंबर भी पर भी सेवाएं बंद हो जाती हैं। ऐसे में लोगों को गुस्सा बिजली बोर्ड के प्रति और बढ़ जाता है। बुधवार को भी शाम को क्षेत्र में बारिश हुई और एकाएक बिजली चली गई। बिजली बोर्ड का कहना है कि डकोलढ़ में कुछ क्षेत्रों में लाइट थी, लेकिन कुछ क्षेत्र में बिजली की केबल जल जाने से दिक्कतें पेश आई। वहीं, तकलेच सब डिवीजन से जुड़ी दरकाली पंचायत में भी चार घंटे बिजली गुल रही। बुधवार रात को करीब दस बजे इस क्षेत्र में बिजली आ गई, लेकिन डकोलढ़वासियों को सुबह तक का इंतजार करना पड़ा। डकालेढ़ निवासी जगदीश, ललित, मोंंटू, सोनू का कहना है कि जब बिजली बोर्ड अकसर बिजली कट लगाकर तारों को दुरुस्त करने का काम करते रहते है, तो हल्का सा तूफान भी तारों को कैसे तोड़ देता है। इस बारे में जब बिजली बोर्ड के शिकायत नंबर पर फोन किया गया, तो उन्होंने कहा कि रात को बारिश आने से डकोलढ़ में ट्रांसफार्मर के समीप केबल जल गई थी, जिससे कुछ घरों को जोड़ने वाली लाइन बंद हो गई थी। रात को ये काम नहीं होना था। इसलिए रात को बिजली बहाल नहीं की जा सकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App