हिमाचल कराटे चैंपियन

By: Oct 14th, 2019 12:06 am

सोलन में पहली वर्ल्ड शोतोकान नार्थ इंडिया चैंपियनशिप

सोलन – पहली वर्ल्ड शोतोकान नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब हिमाचल ने अपने नाम किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि एएसपी सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित कर खेलों की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में 7, 8, 9-12 वर्ष और 15 वर्ष से ऊपर के कुल पांच वर्गों में हुई।  हार्दिक, यथार्थ, सूर्यांश, नमन, कुशल, तन्वी, ढाणी, आरती, आमिर, रुचिका, अभिषेक, रिया, गुंजन, मेहर, सिमरन, वर्तिका व अन्य खिलाडि़यों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीते। खास बात यह रही की अधिकतर मेडल हिमाचल के पलड़े में ही आ गिरे और हिमाचल को ओवरआल ट्रॉफी का खिताब मिला। दिल्ली ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में फेडरेशन के एशिया और अखिल भारतीय चीफ इंस्ट्रक्टर इब्राहिम छलियाथ खिलाडि़यों को नए गुर सिखाते दिखाई दिए। इस अवसर पर राज्याध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने कहा कि इन खेलों के माध्यम से छोटे बच्चों का भविष्य नशे से बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App