हिमाचल को मिली पहली स्किल लैब

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग

शिमला  – प्रदेश में स्वास्थ्य सुधार के लिए हिमाचल में पहली स्किल लैब खुल गई है। प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से प्रसव व प्रसूति गृह में कार्यरत प्रशिक्षित कर्मियों की कार्यप्रवीणता को सबल-सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में पहली स्किल लैब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र परिमहल शिमला में स्थापित की गई है। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 60 लाख रुपए की लागत से स्किल लैब प्रशिक्षित चिकित्सक, वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्स, प्रशिक्षित दाई अथवा अन्य प्रसूति गृह में सेवाएं देने वाले कर्मी प्रशिक्षण के बाद अपने कार्य को दक्षता एवं प्रतिबद्धता से पूर्ण करने में सहजता से सक्षम होंगे। इससे प्रदेशवासियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विशेष सचिव (स्वास्थ्य) एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. निपुण जिंदल ने बताया कि दक्ष कार्यशाला में करीब 20 प्रसूति गृह संबंधित कार्य कौशल प्रशिक्षण के लिए स्टाफ नर्स एवं प्रशिक्षित दाई के लघु समूह को प्रवीण किया जाएगा। मिशन निदेशक डा. निपुण जिंदल ने कहा कि बेटी, किशोरी, युवती, महिला, मां, प्रौढ़ा अथवा वृद्धा, ये सभी एक नारी के स्वरूप हैं, जहां प्रत्येक अवस्था में विभाग इनके लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता है। इस अवसर पर प्राचार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद परिमहल डा. नीरज मित्तल, डा. संजय शर्मा, डा. उमेश भारती आदि उपस्थित रहे।

तैयार होगी विशेष किट

राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. अनादि गुप्त ने बताया  कि प्रायः प्रसूता के अधिक रक्तस्त्राव अथवा रक्तचाप की अनियमितता को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त विशेष दवाओं एवं उपकरणों से युक्त किट व बाक्स तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें आपातकाल में तुरंत प्रयोग में ला कर मां व शिशु को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App