हिमाचल में होगी वनरक्षक की शूटिंग

By: Oct 5th, 2019 12:01 am

सुंदरनगर – निर्देशक पवन कुमार शर्मा जल्द ही अपनी अगली फीचर फिल्म वन रक्षक की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को शिमला में पवन कुमार शर्मा म्यूजिक डायरेक्टर बालकृष्ण शर्मा और हेड ऑफ प्रोडक्शन जितेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से मुलाकात की। उनकी ये फिल्म एक फारेस्ट गार्ड की आप बीती है, जो बचपन से ही अपनी धरती मां से प्रेम करता है। इस फिल्म में ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण की बात पुरजोर तरीके से की गई है। लेखक जितेंद्र गुप्ता ने इस फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण और विकास को बड़े अच्छे तरीके से जोड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल के जंजैहली में 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जेएमके एंटरटेनमेंट और शैलजा सिनेमैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए भेजा जाएगा। इस फिल्म को दो भाषा हिंदी और हिमाचली में बनाया जाएगा। इस फिल्म  में मुख्य किरदार में धीरेंद्र ठाकुर और फ़लक खान हैं। अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा और राजेश जैश भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म में हिंदी कलाकार और हिमाचली कलाकार का मिश्रण है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। साथ ही मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी फिल्म के निर्माण में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया है।

हंसराज रघुवंशी देंगे आवाज

इस फिल्म में शुभा मुदगल, हंसराज रघुवंशी, कुलदीप शर्मा सरीके के गायक अपनी आवाज देंगे। इस फिल्म के लिए ऑडिशन 11 अक्तूबर को मंडी और 12 अक्तूबर को जंजैहली में किए जाएंगे। ऑडिशन निःशुल्क है। ऑडिशन की जानकारी हेतु हेड ऑफ प्रोडक्शन जितेंद्र कुमार मोबाइल 9418936120 से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App