हिमालयन स्कूल में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

By: Oct 21st, 2019 12:29 am

नेरवा –हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में 17 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हिम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर होनहारों को पारितोषिक वितरित किए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहन केस्टा ने बतौर विशिष्ट अतिथि एवं नेरवा स्कूल के गणित प्रवक्ता जय लाल हरजेट ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने पहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी, गुजराती, राजस्थानी, ईस्टर्न कल्चर, मॉडलिंग व विभिन्न विषयों पर नाटकों के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि हजारों दर्शक देर शाम तक पंडाल में ही चिपके रहे। छात्रों ने बापू तू तो सेहत के लिए हानिकारक है, वी लव यू टीचर वी प्रे यू टीचर वी थैंक यू टीचर एव्री डे, तेरे मेरे प्यार के चर्चे, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, इफेक्ट ऑफ ब्रोकन फेमिली जैसे गानों पर प्रस्तुतियां पेश कर खूब तालियां बटोरीं। पांचवीं कक्षा के छात्रों द्वारा पेश ट्रिब्यूट तो प्राइम मिनिस्टर पेश कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान, नोटबंदी एवं चंद्रयान जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों पर बहुत ही खूबसूरती से प्रकाश डाला। वहीं तीसरी कक्षा के छात्रों ने राधे राधे गाने पर गुजराती डांडिया की छटा बिखेरते हुए खूब वाहवाही लूटी। छात्रों ने ईस्टर्न कल्चर पर आधारित सेवन सिस्टर्स कार्यक्रम के तहत देश के पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, नागलं, त्रिपुरा, असम व मणिपुर की संस्कृति से लोगों को रू-ब-रू करवाया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा पेश किए गए मॉडलिंग, भाषण एवं बेटी बचाओ, सेब ट्रीज, नो प्लास्टिक जैसे विषयों पर पेश नाटिकाओं ने भी दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इसके आलावा आठवीं कक्षा की छात्रा गूंजन ठाकुर द्वारा दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिये व सलामे इश्क मेरी जान जैसे पुराने सदाबहार मुजरा गानों पर सोलो डांस कर खूब समां बांधा। तीसरी कक्षा के नन्हें छात्र अर्णव ने अपनी सुरीली आवाज में पहाड़ी हारुल और नाटियां गा कर हर किसी को नाचने पर मजबूर कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App