हुड्डा ने जमीन घोटालों से लूटा हरियाणा

By: Oct 29th, 2019 12:02 am

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने साधा पूर्व सीएम पर निशाना

चंडीगढ़, मनीमाजरा – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कड़ा हमला किया है। दुष्यंत ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए हुड्डा द्वारा निशाना साधे जाने के बाद सोमवार को उन पर पलटवार किया। दुष्यंत ने कहा कि हुड्डा ने अपने शासन में सीएलयू (चेंज ऑफ  लैंड यूज) के नाम पर घोटाला कर हरियाणा को जमकर लूटा। हरियाणा में भाजपा-जेजेपी की सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा पहुंचे। वह सोमवार को अपने समर्थकों से रू-ब-रू हुए। उनके सिरसा निवास पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नए युग की शुरुआत हुई है। प्रदेश में तजुर्बा और युवा जोश मिलकर परिर्वतन के लिए मजबूत नींव रखेगा। यह सरकार राज्य को नई दिशा देने का काम करेगी। दुष्यंत ने हुड्डा के जेजेपी के भाजपा के साथ मिलकर सरकार गठन को लेकर दिए गए बयान को बेतुका करार दिया। उन्होंने हुड्डा के वोट किसी को सपोर्ट किसी को वाले बयान पर कहा कि हमने न तो बीजेपी के पक्ष में मांगे और न ही कांग्रेस के पक्ष में। हमने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था, तो कांग्रेस के साथ मिलकर भी चुनाव नहीं लड़ा। दुष्यंत ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (न्यूनतम साझा कार्यक्रम)के तहत दोनों पार्टियों की कमेटी का गठन होगा।

जेल जाने को तैयार रहें भूपेंद्र हुड्डा

इस मौके पर मौजूद जेजेपी के नेता व दुष्यंत के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने भी हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब जेल जाने के लिए तैयार रहें। बता दें कि दिग्विजय ने लोकसभा चुनाव में सोनीपत सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई सरकार और नई जिम्मेवारी के साथ जेजेपी-भाजपा गठबंधन हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App