11 बेघर परिवारों को मिलेगी जमीन

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

घुमारवीं में बरसात पीडि़तों को आशियाना बसाने के लिए मिलेंगे दो-दो बिस्वा

शिमला -बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के तहत आने वाले कठलग गांव में बरसात की तबाही से बर्बाद हुए लोगों को अपना नया आशियाना बसाने के लिए सरकार दो-दो बिस्वा जमीन देगी। यह निर्णय सरकार ने लिया है, जिसका ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने किया था। इस पर राजस्व विभाग को निर्देश मिलने के बाद उसने जमीन की तलाश की है, जो उसे मिल गई है। सूत्रों के अनुसार इन्हें घुमारवीं के बलो गांव में जमीन दी जाएगी, जहां पर यह लोग अपना मकान बना सकेंगे। सरकार इन्हें प्रति परिवार दो-दो बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाएगी। यहां पर  बरसात ने ऐसी तबाही मचाई कि इनके बसे-बसाए आशियानों को उजाड़ दिया। ऐसे में अब सरकार इन लोगों को जमीन तो मुफ्त में देगी, लेकिन उस पर मकान उन्हें खुद बनाना होगा। राजस्व विभाग ने बलो गांव में इनके लिए जमीन ढूंढी है, जहां पर उद्योग विभाग के सेरीकल्चर विंग की जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन को हासिल करने के लिए राजस्व विभाग ने उद्योग विभाग को लिखा है, परंतु वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उद्योग विभाग को इस संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश पर रिमाइंडर भेजा गया है। सूत्र बताते हैं कि यहां पर राजस्व विभाग ने उनसे एक बीघा एक बिस्वा जमीन राजस्व विभाग के नाम पर करने के लिए एनओसी मांगी है। इसमें से दो-दो बिस्वा जमीन इन प्रभावित 11 परिवारों को दी जाएगी। सेरीकल्चर विंग इस जमीन पर कोई काम नहीं कर पाया है, लिहाजा यह जमीन खाली है। ऐसे में प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए राजस्व विभाग ने इस जमीन की डिमांड की है। मुख्य सचिव को शनिवार को इस मामले से अवगत करवाया गया है, जिनके कहने पर रिमाइंडर भेजा गया। अब उद्योग विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है, यह देखना बाकी है।

मंदिर की सराय में गुजार रहे जिंदगी

बरसात से हुए नुकसान के बाद 11 परिवार बेघर हो चुके हैं, जो इन दिनों मंदिर की सराय में रह रहे हैं। इन परिवारों को करलयाग गांव, जो कि ग्राम पंचायत कसारू में पड़ता है, की मंदिर सराय में आश्रय दिया गया है। पिछले कई दिनों से यह लोग वहीं पर ठहरे हुए हैं, जिनके पास कुछ भी नहीं बचा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App