15 दिन में जुटाया 84 यूनिट खून

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पहली से 15 अक्तूबर तक चले स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के दौरान कमाया पुण्य

मंडी –राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीवानंद चौहान ने की । उन्होंने बताया कि यह अभियान पहली से 15 अक्तूबर तक आयोजित किया गया, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ब्लड बैंक की टीम द्वारा कुल 84 यूनिट, जबकि इस वर्ष अभी तक 3610 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है  इसे 18 से 60 वर्ष की आयु का प्रत्येक व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो, कर सकता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डा. चौहान ने बताया कि इस अभियान में आईटीआई मंडी, संत निरंकारी मंडी, अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक, भाजपा मंडी, हिमालयन ब्लड डोनर, एबीवीपी सुंदरनगर, राजकीय महाविद्यालय करसोग, युवा कांग्रेस मंडी, ड्रीम कालेज खिलड़ा, रेड रिबन क्लब, रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर, रोटरी क्लब सुंदरनगर, रेयांस फाउंडेशन, पीएनबी, आईटीआई डोहग और आईटीआई मंडी के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें नर्सिंग स्कूल की रक्षा, पैरूल और तरुणा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डा. अरिंदम राय ब्लड बैंक अधिकारी मंडी ने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. विशाल ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App