1661 जवानों ने संभाला मोर्चा

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

दशहरा उत्सव के लिए कुल्लू की सीमाएं सील, पांच जगह पुलिस ने लगाए नाके

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए कुल्लू तैयार हो गया है। उत्सव में सुरक्षा बने रहे पुलिस ने कुल्लू की सीमाओं को सील कर दिया है ताकि यहां संदिग्ध लोग न घुस सके। जिला की पांच जगहों पर नाके लगाए गए हैं। कुल्लू में प्रवेश करने वाले हर वाहनों के साथ-साथ लोगों की भी चैकिंग की जा रही है। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से कुल्लू पुलिस छावनी में तबदी हो गया है। 11 सेक्टर की जगह इस बार 12 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस की टीमें 24 घंटे तैनात रहेगी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह की जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने सभी इंतजाम पूरे कर दिए हैं। बता दें कि पुलिस ने कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में पहला नाका लगाया है। इसके बाद गैमन पुल, हाथीथान कटौला के साथ अन्य संभावित जगहों पर सीमाएं सील कर दी है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 1661 सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे। इनमें 460 होमगार्ड जवान भी शामिल हैं। वहीं, 13 पुलिस आफिसर भी तैनात हैं। बजौरा से लेकर कुल्लू तक इस बार 106 सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार 36 सीसीटीवी कैमरों को बढ़ा दिया गया है। वहीं, दशहरा उत्सव के सीआईडी, सीबीआई भी नजर रखेगी। इसके अलावा वाडी कैमरे से भी निगरानी रहेगी, जो कर्मचारियों को दिए गए हैं।  उत्सव में पुलिस प्रशासन नई-नई तकनीक से सुरक्षा बनाए रखेगी। इस बार पुलिस विभाग ने एक नया मास्टर प्लान से भी निगरानी रखेगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मद्देनजर महिलाओं के खिलाफ  अपराध, पॉकेट मारना, हाथापाई करना, भीड़ की गुंडागर्दी, भीड़ को भगाना, अभद्रता (सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई करना) की घटनाओं की रियल टाइम रिकार्डिंग के लिए स्पाई स्पेक्ट्रम गोगल्स का इस्तेमाल पुलिस विभाग कुल्लू करेगा। दशहरा मेला क्षेत्र,बसों, कलाकेंद्र, ट्रैफिक आदि और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर इस मास्टर प्लान से नजर रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App