37700 के नीचे खुला सेंसेक्स, यस बैंक के शेयर 7% नीचे

By: Oct 9th, 2019 11:02 am

मुंबई- दशहरे की छुट्टी के अगले दिन शेयर बाजार में कारोबार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 96 अंक जोड़ते हुए 37,628 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 26.55 अंक चढ़कर 11,152,95 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में धीमी गति का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स बीते कारोबारी सत्र के मुकाबले 59 अंक ऊपर 37,569 पॉइंट्स पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 10 अंक ऊपर 11,136.65 पर देखा गया।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली उनमें आईसीआईसीाई बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ऐलऐँडटी, एशियन पेंट और कोटक बैंक सबसे आगे हैं। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, हरो मोटोकॉर्प और टीसीएस हैं। यस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 7.68% तक नीचे देखे गए।

एनएसई बेंचमार्क निफ्टी की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआईबैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ऐलऐंडटी और ब्रिटानिया इंडेक्स के टॉप गेनर्स रहे और गिरावट वाले शेयरों में सबसे आगे यस बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प हैं। यहां भी यस बैंक के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा नीचे दिखे।

सोमवार को क्या रहा था बाजार का हाल

सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 141.33 अंक (0.38%) गिरकर 37,531.98 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 48.35 अंक (0.43%) टूटकर 11,126.40 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,919.47 का ऊपरी स्तर तथा 37,480.53 का निचला स्तर छुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App